HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड ब्रेकिंग : सोमवार को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सोमवार को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं नया ऐलान

देहरादून। 9 अगस्त सोमवार को लगभग एक महा बाद फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सियासी माहौल गरमाने उत्तराखंड में आ रहे हैं। केजरीवाल दून के हाथीबड़कला से घंटाघर तक रोड शो करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि नौ अगस्त को अरविंद केजरीवाल हवाई मार्ग से दिल्ली से जालीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से देहरादून आएंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल नया ऐलान कर सकते हैं।

ब्रेकिंग : जे एंड जे की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी

अरविंद केजरीवाल अपने दूसरे चुनावी दौरे में इस बार सड़क पर उतरकर पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं में जोश भरेंगे। केजरीवाल का रोड शो सुबह 11 बजे हाथीबड़कला से शुरू होगा, जो घंटाघर से होकर वापस सर्वे चौक पर खत्म होगा। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसमे कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

प्रधानमंत्री सोमवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, 9.75 करोड़ लाभार्थीयों के खाते में आएगी धनराशि

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीते माह 11 जुलाई को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में चार बातों का ऐलान किया था। जिसमें राज्य के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को फ्री बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली की गारंटी दी थी। उनके इस ऐलान के बाद मुफ्त बिजली को लेकर उत्तराखंड का सियासी माहौल गरमा गया था।

देहरादून : एसएसपी ने किए दो निरीक्षकों के तबादले, आदेश जारी

पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक माह के बाद फिर से उत्तराखंड आने का कार्यक्रम तय हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं से संवाद में मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड अभियान को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल असम में शहीद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments