उत्तराखंड ब्रेकिंग : अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी दौरे पर, राजनीतिक गलियारों में हलचल

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे पर 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट…




देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे पर 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

अरविंद केजरीवाल का ये पहला हल्द्वानी दौरा है, इससे पहले वो दो बार देहरादून आ चुके हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने अपने उत्तराखंड के पहले दो दौरों के दौरान, बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी।

उत्तराखंड : आम आदमी पार्टी ने नियुक्त किये गढ़वाल, कुमाऊं व तराई क्षेत्रों में तीन नए कार्यकारी अध्यक्ष

उसके बाद कर्नल कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित करने के साथ ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। News WhatsApp Group Join Click Now

उनके इस दौरे से उत्तराखंड की जनता को एक नई उम्मीद जगी है। उनका ये दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है।

कालसी-चकराता मार्ग पर हादसा अपडेट : मैक्स वाहन में सवार थे नौ लोग, तीन की हालत गंभीर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *