HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: कई दिनों से बंद आरतोला—जागेश्वर सड़क दुरुस्त, श्रद्धालुओं को राहत

अल्मोड़ा: कई दिनों से बंद आरतोला—जागेश्वर सड़क दुरुस्त, श्रद्धालुओं को राहत

✍️ अतिवृष्टि से ध्वस्त हो गया था सड़क का बड़ा हिस्सा, बंद कर दी थी रोड
✍️ आज शाम मरम्मत का काम पूरा, कल से श्रावणी मेले में जा सकेंगे वाहन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में चल रहे पौराणिक श्रावणी मेले में आने—जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। वह यह है कि आरतोला—जागेश्वर सड़क पर कल यानी रविवार से वाहनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी। पिछले दिनों अतिवृष्टि से आरतोला—जागेश्वर सड़क का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था और यह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया था। लेकिन आज शाम इसके सुधारीकरण का काम पूरा होने से भक्तों को राहत देने वाली खबर आई है।

गौरतलब है कि बीती 27 जुलाई को आरतोला-जागेश्वर सड़क ऋण मोक्षमी मंदिर के पास अतिवृष्टि से धंस गई थी। इससे सड़क का बड़ा हिस्सा खाई में समा गया था। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक दी थी। इस सड़क के अवरुद्ध होने का सीधा असर प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में चल रहे पौराणिक श्रावणी मेले पर व्यापक असर पड़ रहा था। जिसे देखते हुए डीएम विनीत तोमर के निर्देश पर लोनिवि की टीम ने सड़क के टूटे हिस्से की मरम्मत शुरू कर की और आज शनिवार शाम मरम्मत कार्य पूरा हो गया। लोनिवि के एई आलोक ओली ने बताया कि रविवार यानी कल से सड़क पर छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा और भक्तजन अपनी कार से सीधे जागेश्वरधाम पहुंच सकेंगे। उधर दन्या थाने के एसओ विजय नेगी ने बताया कि मेले में भीड़ को देखते श्रद्धालुओं के वाहन पूर्व की भांति दिन में आरतोला स्थित पार्किंग में खड़े हो सकेंगे। जहां से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचाए जाएंगे। शाम छह बजे बाद श्रद्धालु पूर्व की भांति अपनी कार से सीधे जागेश्वर पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि करीब तीन-चार दिन में इस सड़क पर ट्रक व अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments