स्वास्थ्य : कोरोना होने से बचाएगी आर्सेनिक अल्बम 30
बागेश्वर। कोई भी इंसान बीमार तभी होता है, जब उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ती है। जब तक दवाई या वैक्सीन नहीं खोजी जाती है तब तक कोरोना से बचाव के लिए हमारी पुरातन चिकित्सा पद्धितयों के मूल मंत्र पर अमल किया जा सकता है। बागेश्वर जिला होम्योपैथी विभाग इसी सिद्धांत पर काम कर रहा है। कोरोना से बचाव के लिए यह विभाग जिले में आठ हजार लोगों को होम्योपैथी की दवाई (आर्सेनिक अल्बम 30) वितरित कर चुका है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई के इस्तेमाल की सलाह दी है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह दवाई फ्रंट लाईन में कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जा रही है।इसके साथ ही यह प्रवासियों और चिकित्सालयों को मुहैया करायी जा रही है। दवाई का वितरण निशुल्क कराया जा रहा है।जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा.हरपाल सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक अल्बम 30 काफी कारगर है।Central counsil of homoeopathy ने इस पर अच्छे से शोध कर इसे प्रमाणित किया है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। तीन दिन का कोर्स किया जा सकता है। कोर्स पूरा होने के बाद कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं। हर महीने तीन दिन यह दवाई ले सकते हैं।
ऐसे करें उपयोग-
सुबह बिना ब्रश किए खाली पेट आर्सेनिक अल्बम 30 की चार गोली जीभ के नीचे रख लें। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दो गोली दी जा सकती है। इसके बाद आधे घंटे तक कुछ खाएं-पीएं नहीं। हर महीने तीन दिन यह डोज लेनी है।