HomeDelhiकोरोना कहर : JEE Main की अप्रैल परीक्षा टली, 15 दिन पहले...

कोरोना कहर : JEE Main की अप्रैल परीक्षा टली, 15 दिन पहले होगा नई तारीखों का ऐलान

नई दिल्‍ली। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने JEE Main 2021 April परीक्षा स्‍थगित की दी है। परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं। छात्रों और अभिभावकों द्वारा लगातार उठ रही मांग के चलते NTA ने 10 दिन पहले परीक्षा स्‍थगित कर दी है. परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। एग्‍जाम की नई डेट्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

Uttarakhand : विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, पांच की दर्दनाक मौत

केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्‍होंने NTA को परीक्षा स्‍थगित करने का सुझाव दिया था।

शिक्षामंत्री ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दी जाएंगी। जिन छात्रों ने अप्रैल सेशन के एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई किया है वे अपने एग्‍जाम की नई डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

उत्तराखंड : 10वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित – शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

बता दें कि इस वर्ष JEE Main 2021 परीक्षा 4 सेशन में आयोजित की जानी है। फरवरी सेशन 23 से 26 फरवरी तथा तथा मार्च सेशन 16 से 18 मार्च तक आयोजित किया जा चुका है। परीक्षा के तीसरे सेशन से पहले देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के चलते परीक्षा स्‍थगित करनी पड़ी है। हालांकि, मई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं भी महामारी के चलते स्‍थगित कर दी गई हैं।

कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 2.60 लाख से अधिक संक्रमित, लगभग 1500 लोगों की गई जान

बोर्ड ने अभी तक अप्रैल सेशन के एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है। नई एग्‍जाम डेट्स जारी होने के बाद NTA आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के संबंध में कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

दिल्ली में कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 हजार से अधिक नए मामले, 167 की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments