सीएनई रिपोर्टर। शिक्षा विभाग में प्रारम्भिक शिक्षा संवर्ग के अंतर्गत सहायक अध्यापकों के 380 पदों को पुर्नजीवित करते हुए नियुक्ति की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड ने उक्त आदेश पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड वंदना गर्ब्याल ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी किया है। जो कि सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के नव सृजित पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई किये जाने के संबंध में है।
पत्र में कहा गया है कि प्रारम्भिक शिक्षा संवर्ग के अंतर्गत सहायक अध्यापकों के 3246 पद आस्थगित (postponed) रखे गये थे। इन पदों में से विशेष शिक्षकों की नियुक्ति हेतु 380 पदों को पुर्नजीवित करते हुए नियुक्ति की कार्रवाई किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
जनपदवार निर्धारित पदों की संख्या का विवरण इस प्रकार है —
पौड़ी — 60
चमोली — 36
रुद्रप्रयाग — 12
टिहरी — 36
उत्तरकाशी — 24
देहरादून — 24
हरिद्वार — 24
नैनीताल — 32
अल्मोड़ा — 44
बागेश्वर — 12
चंपावत — 16
पिथौरागढ़ — 32
ऊधम सिंह नगर — 28
अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Click To Read – | अल्मोड़ा में प्रतिष्ठित व्यापारी का निधन |
Click To Read – | गैस सिलेंडर से घर में आग, 04 बच्चियों की मौत |