📌 सीएम धामी व शिक्षा मंत्री का जताया आभार
CNE ALMORA/ स्वास्थ्य विभाग में 1400 नियुक्तियों की विज्ञप्ति जारी होने पर नर्सिंग स्टॉफ में हर्ष की लहर है। बेस चिकित्सालय में आज मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की गई।
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 1400 नियुक्तियां की विज्ञप्ति जारी हुई है।
उम्मीद है कि इसका लाभ बेस चिकित्सालय को भी मिलेगा। इस मौके पर नर्सिंग स्टॉफ द्वारा मिष्ठान वितरण भी किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया।
इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आर्य एवं जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा जीवन चंद्र के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा, दून में होते हुए हैदराबाद से मंगाया प्लाज्मा कटर