— बीएड के विभिन्न सेमेस्टरों के परीक्षाफल घोषित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की बैक परीक्षा के लिए विवि के वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी 10 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि विश्वविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत एवं इसके अतिरिक्त स्नातक प्रथम सेमेस्टर, स्नातक तथा स्नातकोत्तर तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, स्नातकोत्तर स्पेशल बैक की परीक्षाओं की आवेदन की तिथि को भी 7 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, लोहघाट एवं मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंपावत के शैक्षिक सत्र 2021-22 के बीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा और शैक्षिक सत्र 2021-22 के बीएड द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।