अल्मोड़ा: ‘गुड वर्क’ से कई पुलिस कार्मिकों की वाहवाही

— एसएसपी ने किया उत्सावर्धन, अच्छे काम पर पाया सम्मान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के पुलिस महकमे में गत दिसंबर 2022 में ‘गुड वर्क’…

— एसएसपी ने किया उत्सावर्धन, अच्छे काम पर पाया सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के पुलिस महकमे में गत दिसंबर 2022 में ‘गुड वर्क’ करने वाले पुलिस कार्मिकों की सूची में 24 नाम शुमार हैं। इन्होंने प्रभावी पुलिसिंग व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। इन्हें इस माह की मासिक पुलिस सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी के मौके पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सम्मानित किया। इनमें दो थानाध्यक्ष, एक चौकी इंचार्ज समेत अन्य हैं। एसएसपी ने पुलिस ​कर्मियों का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसपी ने इन्हें किया सम्मानित

थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, महिला थानाध्यक्ष अल्मोड़ा बरखा कन्याल, चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर अवनीश कुमार, बलवंत प्रसाद साईबर सेल, राजकुमार आर्या सीओ पेशी रानीखेत, महिला हेड कांस्टेबल रेखा पाण्डेएलआईयू, हेड कांस्टेबल इंदु बिष्ट महिला थाना अल्मोड़ा, हेड कांस्टेबिल धीरेन्द्र बड़ाल कोतवाली अल्मोड़ा, हेड कांस्टेबिल मनोज कुमार कोतवाली अल्मोड़ा, हेड कांस्टेबिल सुरेन्द्र नेगी थाना दन्या, हेड कांस्टेबिल मनोहर राम यातायात पुलिस तथा कांस्टेबिल प्रेम सिंह थाना दन्या, चन्द्र प्रकाश थाना द्वाराहाट, सतीश भट्ट थाना द्वाराहाट, नन्द किशोर भट्ट थाना द्वाराहाट, मनोज कुमार पाण्डेय थाना द्वाराहाट, संदीप सिंह थाना भतरोंजखान, कुलदीप सिंह थाना सोमेश्वर, अरविन्द कुमार थाना सोमेश्वर, ललित बिष्ट यातायात पुलिस, कविता महिला थाना, होमगार्ड चंदन सिंह थाना भतरोंजखान, अनुचर नवीन पाण्डेय पुलिस लाईन, अनुचर चन्दन सिंह बोरा पुलिस लाईन अल्मोड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *