पौड़ी। देश की रक्षा में करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल सीमा पर शहीद हो गया है। सियाचिन में ड्यूटी कर अपना फर्ज निभाते हुए 24 वर्षीय विपिन सिंह ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी शहीद हो गए है। जवान की शहीद होने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में शोक की लहर है। विपिन सिंह के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और उनके बड़े भाई भी बंगाल इंजीनियर में तैनात हैं।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद विपिन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि…
सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह जी के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शहीद के परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
जय हिंद!
||ओम शांति शांति शांति||
खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
Uttarakhand : यहां हाइवे पर खड़े डंपर में घुसा ट्रक, दर्दनाक हादसे में चालक सहित दो की मौत