सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आज यहां एक और व्यक्ति ने सरयू नदी में छलांग लगा दी, लेकिन सौभाग्य से जल पुलिस ने उसे समय रहते नदी से निकाल कर बचा लिया।
नदी से निकालने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वह नशे की हालत में पाया गया और पुलिस ने उसका चालान भी काटा। शनिवार को अपराह्न अल्मोड़ा जिले के अंग्यारपानी निवासी 45 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह सरयू तट पर पहुंचा और उसने नशे की हालत में नदी में कूद लगा दी। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस चौकी इंचार्ज सोहन लाल लोबियाल ने बताया कि वह एक शवयात्रा में शामिल होने आया था। शराब के नशे में धुत था। अस्पताल से छुट्टी के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है।