हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल मोटर्स के वॉशिंग मैन को ड्यूटी के दौरान दो दर्जन युवकों ने धुना, पढिए कौन थे हमलावर
हल्द्वानी। यहां के नैनीताल मोटर्स मे वाहनों की धुलाई का कम करने वाले एक व्यक्ति को 20 से 25 लड़कों ने बुरी तरह से धुन डाला। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मारपीट में घायल विनोद कुमार लोशाली ने कहा है कि अन्य दिनों की भान्ति वह संस्थान में काम कर रहा था तभी कार संख्या यूके 04 एन 2383 में सवार हो कर दो युवक वहां पहुंचे। कुछ ही देर में वे वहां के स्टाफ से अभद्र्ता करने लगे। इस पर विनोद ने बीच बचाव कर के दोनों युवकों को भेज दिया। हालांकि एक युवक उसे जाते जाते गाली गलौच करते हुये धमकियां देता हुआ गया।
विनोद के मुताबिक लगभग 20 मिनट बाद दोनों युवक दोबारा से नैनीताल मोटर्स पहुंचे। इस बार उनके साथ तकरीबन 20 से 25 युवक थे। उन्होने आते ही विनोद पर नुकीले हथियारों से हमला बोल दिया। उनके हाथों में लाठी और डन्डे भी थे। विनोद को इस मारपीट में गम्भीर चोटें आयीं।
बाद में वाहन एप की मदद से गाड़ी के मालिक का नाम तलाशा गया। पता चला की गाड़ी घुडदौडी निवासी गोपाल सिंह बिष्ट की हैं। और हमलावर स्वयं को उनका बेटा नरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ नरेंद्र ठाकुर ही बता रहा था।