— केंद्रीय नेतृत्व से अनुमोदन के बाद प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड ने प्रदेश के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए कसरत शुरू कर दी है। इसी क्रम में सभी जनपदों व महानगरों में कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकारी जिलाध्यक्षों एवं कार्यकारी महानगर अध्यक्षों की घोषणा की। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने दी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन श्री जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में भूपेन्द्र सिंह भोज, जिला कांग्रेस कमेटी बागेश्वर में भगत सिंह डसीला, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में मनोहर टोलिया, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली में मुकेश नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून में लक्ष्मी अग्रवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून में डाॅ. जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में सतपाल ब्रहमचारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण में राजीव चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण में विधायक विरेन्द्र, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल में राहुल छिमवाल,
जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ में अंजु लुंठी, जिला कांग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग में कुंवर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर में मुशर्रफ हुसैन, महानगर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में सीपी शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिंहनगर में हिमांशु गाबा, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी में मनीष राणा एवं जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला में दिनेश चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। श्री जोशी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा सभी नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा—निर्देशों का पालन करते हुए जिला/महानगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी कार्यक्रमों का सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।