लोहाघाट न्यूज : लॉक डाउन में फंसे मजदूरों की छोटी बहन बनकर उनके दुख दर्द बांट रही अंजू

लोहाघाट । लॉक डाउन में फंसे शेष श्रमिकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने का सबने प्रास किया लेकिन मामला सिर्फ खाने के पैकेट बांटने…


लोहाघाट । लॉक डाउन में फंसे शेष श्रमिकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने का सबने प्रास किया लेकिन मामला सिर्फ खाने के पैकेट बांटने तक ही सीमित रहा। किसी ने उनके साथ अपनत्व का व्यवहार करते हुए उनका दुख सुख साझा नहीं किया, लेकिन लोहाघाट की अंजू गहतोड़ी इन मजदूरों की सेवा के लिए आगे आई है। आज गंगा दशहरा पर न सिर्फ उन्होंने इन श्रमिकों को घर के बने पकवान खिलाए बल्कि उनकी दाढ़ी व बाल बनाकर उन्हें चकाचक भी कर दिया।
अंजू सामाजिक कार्यकत्री रीता की बहन हैं और अपनी बहन को समाज सेवा में लगे देख उन्होंने भी लॉक डाउन में यहां के तल्ली चांदमारी में फंसे बहारी प्रदेशों के मजदूरों के बीच जाकर न सिर्फ उनका हाल जाना बल्कि उनके दुख दर्द को भी साझा किया। ये श्रमिक अब अंजू से खूब घुलमिल गए हैं। अंजू भी कहती हैं यह कहीं के भी हों हैं तो हमारे ही भाई। कल उन्होंने कुछ मजदूरों के बाल काटे और कुछ की दाढ़ी बनाई। इसके बाद उन्हें कोरोना से बचाव के उपाय भी समझाए। उन्हें हाथ से बनाए गए मफलर दिए। आज गंगा दशहरा के दिन अंजू ने अपने घर में पाक पकवान मजदूरों में ले जाकर बांट दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *