अल्मोड़ाः अंजलि बनी प्रधानमंत्री और प्रिंस सेनापति

कई प्रमुख नियुक्त, जिम्मेदारी समझाई और शपथ दिलाई सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर, अल्मोड़ा में नवीन सत्र के लिए शिशु भारती व…

अंजलि बनी प्रधानमंत्री और प्रिंस सेनापति

कई प्रमुख नियुक्त, जिम्मेदारी समझाई और शपथ दिलाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर, अल्मोड़ा में नवीन सत्र के लिए शिशु भारती व छात्र संसद का गठन कर लिया गया है। जिसमें अंजलि बिष्ट प्रधानमंत्री और प्रिंस फर्तियाल सेनापति बने हैं। इनके अलावा कई छात्र-छात्राओं को शिशु भारती व छात्र संसद में अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं।

उक्त के अलावा गीतांजलि बिष्ट उप प्रधानमंत्री, मोहित पांडे अध्यक्ष, भावेश बिष्ट उपाध्यक्ष, रहनुमा खान मंत्री, तनिष्क लोबियाल उपमंत्री, नमन भट्ट व रक्षित शर्मा उप सेनापति चुने गए हैं। इसी प्रकार कृतिका तिवारी वंदना प्रमुख, गीतांजलि नयाल चिकित्सा प्रमुख, हर्षित आगरी वेश प्रमुख, राहुल पांडे गीत प्रमुख, मयंक पंत व राहुल भोजन प्रमुख, पारस व नैतिक खोया-पाया प्रमुख, लावण्या लटवाल पुस्तकालय प्रमुख, चेष्टा जोशी वाचनालय प्रमुख, दीपक क्रीड़ा प्रमुख, रक्षित घोष प्रमुख, तानिया बिष्ट वाटिका प्रमुख, हर्षित गैरोला साज सज्जा प्रमुख, हर्षल कुमार अनुशासन प्रमुख, मयंक पंत व करन बिष्ट जल प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त नव्या बिष्ट, अनुष्का बिष्ट, लक्षिता, आदित्य लटवाल को अन्य दायित्व भी सौंपे गए हैं।

गठन के बाद शिशु भारती प्रमुख आशुतोष पाठक ने छात्र-छात्राओं को उनके दायित्व का बोध कराया गया तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद प्रमुखों को उनके विभाग के कार्यों की जानकारियां दी गई और अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक समेत आचार्यगण महेंद्र भण्डारी, मोहन नेगी, कंचन रौतेला, ममता बिष्ट, विनीता पांडे, सुमन कांडपाल, शोभा बिष्ट, आशा आर्या व विमला बोरा आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *