Bageshwar News: बिलेख में अज्ञात बीमारी की चपेट में पशु, मवेशियों की मौत से पशुपालक चितिंत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरग्राम पंचायत थकलाड़ के बिलेख में इन दिनों पशुओं में अज्ञात बीमारी चल रही है। बीमारी के चलते कई बकरियों और पशुओं की…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्राम पंचायत थकलाड़ के बिलेख में इन दिनों पशुओं में अज्ञात बीमारी चल रही है। बीमारी के चलते कई बकरियों और पशुओं की मौत होने लगी है। जिससे पशुपालकों में दहशत फैल गई है। उन्होंने पशु विभाग से शीघ्र शिविर लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्राम प्रधान शीला चन्याल ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गांव में पशुओं को अज्ञात बीमार फैलने गी है। प्रधान का कहना है कि आठ लोगों की 70 बकरियां और चार गाय व बछड़े की अब तक मर चुके हैं। कई पशु व बकरियां अभी भी बीमार हैं। लगातार हो रही पशुओं की मौत पशुपालक परेशान हैं। कई परिवार बकरी और गाय पालन से अपनी आजीविका चलाते हैं। यदि समय रहते बीमारी की जांच और उपचार नहीं हुआ तो उसके फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने शीघ्र गांव में डाक्टरों की टीम भेजकर जांच करने और जानवरों का उपचार करने की मांग की है। इधर, सीवीओ आर चंद्रा ने कहा कि पशु डाक्टरों की टीम गांव भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *