गरमपानी : क्ववारब में डामर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी क्ववारब के समीप लगे डामर प्लांट की निर्धारित समया​वधि पूरी होने के बावजूद ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर लगातार संचालित किए…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

क्ववारब के समीप लगे डामर प्लांट की निर्धारित समया​वधि पूरी होने के बावजूद ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर लगातार संचालित किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने आज प्लांट के निकट धरना—प्रदर्शन किया।

आंदोलित ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा की अनुमति के बगैर ही यह डामर प्लांट लगाया गया है, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में जबरदस्त प्रदूषण फैल रहा है। यहां तक कि ग्रामीणों के खेतों में फल—सब्जी की फसल भी चौपट हो चुकी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त प्लांट के समीप ही शराब की अवैध बिक्री भी होती है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उक्त प्लांट यहां से हटाया नहीं गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस कारण उन्हें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ रहा है।

इधर एसडीएम कोश्याकुटोली राहुल साह ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं भवाली के थाना प्रभारी ने मामले में जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए फिलहाल वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा काम रोक दिया गया है। लिखित रूप में यह तय हुआ है कि जब तक ग्रामीणों द्वारा कंपनी के उच्चाधिकारियों की वार्ता नहीं हो जाती है, तब तक प्लांट में काम रोका जायेगा। अधिकृत वार्ता के बाद ही अग्रिम निर्णय लिया जायेगा।

धरना—प्रदर्शन में ग्राम प्रधान नीमा देवी, भावना देवी, दीपा, सुनीता, देवकी, प्रेमा, हरूली, बसंती, मधुली, प्रेमा रावत, गीता देवी, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, विरेंद्र रावत, करन लटवाल, नितिन बिष्ट, प्रमोद सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *