मोटाहल्दू। सिडकुल रुद्रपुर में आज आज 26 जनवरी के अवसर पर ब्रिटानिया कर्मकार यूनियन का द्वीवार्षिक चुनाव आनंदी देवी मंदिर पंतनगर में संपन्न हुआ। जिसमें दिनेश चंद्र जोशी को संरक्षक बनाया गया। वही अध्यक्ष पद पर आनंद उनियाल व कार्यकारी अध्यक्ष भुवन पाठक, महामंत्री प्रदीप शाह, उपाध्यक्ष दिनेश कविदयाल तथा मंत्री के रूप में उमेश चोपड़ा का चयन सर्वसम्मति से हुआ ।सभी नव निर्वाचित सदस्यों को जनप्रतिनिधियों व यूनियन के सदस्यों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मोटाहल्दू न्यूज : आनंद उनियाल ब्रिटानिया कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बने
मोटाहल्दू। सिडकुल रुद्रपुर में आज आज 26 जनवरी के अवसर पर ब्रिटानिया कर्मकार यूनियन का द्वीवार्षिक चुनाव आनंदी देवी मंदिर पंतनगर में संपन्न हुआ। जिसमें…