Crime : बिल्डिंग में घुसे अंजान शख़्स की गार्ड ने कर दी हत्या, लाश ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान हुआ गिरफ्तार, फिर खुला यह राज…..

सीएनई रिपोर्टर
दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना में एक रिहायशी इलाके में सुरक्षा ड्यूटी पर कार्यरत गार्ड ने पार्किंग में घुसे एक अपरिचित व्यक्ति की मामूली कहासुनी में हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन इससे पहले ही उसकी गिरफ्तारी हो गई।
दरअसल, यह मामला महिपालपुर इलाके का है। जहां एक समरेश नाम का गार्ड काम करता है। आज सुबह वंसत कुंज इलाके में करीब 4 बजे पेट्रोलिंग कर रहे पीसीआर इकाई के हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार की नजर एक रिक्शा चालक पर पड़ी, जो रिक्शे में एक बोरे में कुछ भारी सामान ले जा रहा था। शक के आधार पर पुलिस कर्मी ने उसे रोका। जांच करने पर उसे रिक्शे पर पड़ी लाश मिल गई। जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर पुलिस टीम को मौके पर बुलवा लिया। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो कुछ बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने बताया कि वह महिपालपुर की एक बिल्डिंग में गार्ड की नौकरी करता है। गत रात वह बेसमेंट पार्किंग में ड्यूटी दे रहा था। तभी कोई अंजान व्यक्ति शराब के नशे में वहां पहुंच गया।
जब उसने उससे सवाल किये तो वह झगड़ने लगा। जिससे उसे भी गुस्सा आ गया और उसने उस अंजान व्यक्ति के मुंह पर एक घूंसा मारा, जिसके बाद वह गिर पड़ा। इसके बाद जैसे ही वह शख्स उठा, उसने फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रात भर लाश उसने पार्किंग में ही छुपा कर रख दी। सुबह 4 बजे रिक्शे में वह लाश को ठिकाने लगाने जा ही रहा था कि उसे पकड़ लिया गया।
इधर पुलिस अब तक मृतक की पहचान नही कर पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक के बाएं हाथ पर महाकाल लिखा हुआ है। उसकी जेब से एक एयरपोर्ट पार्किंग की स्लिप भी मिली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जायेगी।
बड़ी ख़बर : जायज है प्रशिक्षितों की मांग, जल्द पूर्ण की जायेगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती : धामी
उत्तराखंड : यहां डेढ़ वर्षीय बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार, टीम का खोज अभियान जारी
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now