नैनीताल जिले में अलाव जलाने के लिए 5 लाख की धनराशि आवंटित

नैनीताल| उत्तराखंड के साथ-साथ नैनीताल जिले में दिन-प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही, ऐसे में निराश्रित एवं असहाय/गृहविहिन व्यक्तियों को ठंड से बचाने हेतु अलाव की…

नैनीताल जिले में अलाव जलाने के लिए 5 लाख की धनराशि आवंटित

नैनीताल| उत्तराखंड के साथ-साथ नैनीताल जिले में दिन-प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही, ऐसे में निराश्रित एवं असहाय/गृहविहिन व्यक्तियों को ठंड से बचाने हेतु अलाव की व्यवस्था की गई हैं। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने राज्य आपदा मोचन निधि से 5 लाख की रूपये की धनराशि आवंटित की है।

जिलाधिकारी ने जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ ही सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि निराश्रितों को सम्भावित शीतलहर के प्रकोप से बचाने हेतु अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानों पर किया जाये जहां अधिक से अधिक निर्धन एवं असहाय, जनता खुले आसमान में निवासन करने वाले धर्मशालायो, रेनबसेरा, मुसाफिरखाना, पड़ाव सराय, चौराहा, रेल एवं बस स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था के साथ ही निःशुल्क कम्बल बाटने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

9 तहसीलों को 5 लाख रूपये आवंटित

अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि जनपद के समस्त 9 तहसीलों को 5 लाख रूपये की धनराशि व्यय किये जाने की अनुमति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की है। उन्होंने कहा तहसील नैनीताल को 80 हजार रूपये, हल्द्वानी को 90 हजार, रामनगर को 65 हजार, धारी को 32 हजार 500, खनस्यॅू को 32 हजार 500, लालकुआं को 50 हजार, कालाढूंगी में 50 हजार, कोश्याकुटौली को 50 हजार तथा तहसील बेतालघाट को 50 हजार रूपये की धनराशि की अनुमति प्रदान की है।

उत्तराखंड : नितिन गुसाईं बनेंगे Indian Coast Guard में असिस्टेंड कमांडेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *