Railway

लालकुआं से बरेली के लिए चलेगी एक अतिरिक्त ट्रेन, देखें टाइम टेबल

रेलवे समाचार | यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बरेली सिटी से लालकुआं तक एक जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेन (05401/05402) चलाने जा रहा है, इसका संचालन 3 जून से अगले आदेशों तक किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 05401 बरेली सिटी से सुबह 8:25 पर चलकर 8:42 पर इज्जतनगर, 8:54 पर दोहन, 9:02 पर भोजीपुरा, 9:12 पर आटामांडा, 9:20 पर देवरनिया, 9:31 पर रिछा रोड, 9:41 पर बहेड़ी, 9:59 पर किच्छा, 10:12 पर पंतनगर से छूटने के बाद 10:45 पर लालकुआं पहुंचेगी।

वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3:50 पर लालकुआं स्टेशन से छूटकर 4:05 पर पंतनगर, 4:22 पर किच्छा, 4:20 पर बहेड़ी, 4:49 पर रिछा रोड, 4:59 पर देवरनिया, 5:08 पर आंटामंडा, 5:18 पर भोजीपुरा, 5:27 पर दोहना, 5:45 पर इज्जतनगर से छूटने के बाद 6:10 पर बरेली सिटी पहुंचेगी। एक जुलाई 2024 से नई समयसारणी लागू होने पर इस गाड़ी का समय परिवर्तन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती