नई दिल्ली| बजट पेश होने के दो दिन बाद ही अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए की जगह 66 रुपए प्रति लीटर, भैंस का दूध 65 रुपए की जगह 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 3 फरवरी से लागू हो गई हैं। इसके पहले अक्टूबर 2022 में अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई थीं। अमूल के अलावा पराग और मदर डेयरी ने भी दूध और दूध से बने उत्पादों के दामों में इजाफा कर दिया है।
अमूल प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी, अब फुल क्रीम दूध 66 रुपए में मिलेगा
नई दिल्ली| बजट पेश होने के दो दिन बाद ही अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए की…