HomeBreaking Newsचांद पर घर बनाने के नासा के प्रोजेक्ट में शामिल हुए हल्द्वानी...

चांद पर घर बनाने के नासा के प्रोजेक्ट में शामिल हुए हल्द्वानी के अमित पांडे

हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे है, हल्द्वानी के गोरापड़ाव निवासी अमित पांडे (Amit Pandey) का चयन वरिष्ठ विज्ञानी के पद पर दुनिया की सबसे बड़े स्पेस एजेंसी नासा (NASA) संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ।

अमित के पिता महात्मा गांधी इंटर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक

बचपन से ही मेधावी रहे अमित पांडे की हाईस्कूल तक की पढ़ाई हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय और 12वीं की परीक्षा रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय से की। Amit Pandeyके पिता विपिन चंद्र पांडे महात्मा गांधी इंटर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक हैं। मां सुशीला पांडे गृहिणी हैं।

हल्द्वानी के अमित पांडे (फोटो साभार – इंटरनेट)

Amit Pandey ने BHU से किया बीटेक

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक करने के बाद वर्ष 2003 में अमेरिका चले गए। 2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से मास्टर डिग्री, 2009 में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से पीएचडी हासिल पूरी की। तब से वह अमेरिका की कई प्रसिद्ध कपंनियों में कार्य कर चुके हैं। अमित पांडे के अनुसंधान को लेकर उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अब उनका चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर NASA में हुआ है। वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाली न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस (NASA Artemis Moon Missions) का हिस्सा होंगे।

अमित पांडे (Amit Pandey) का चयन राज्य के साथ ही देश के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। अमित पांडे अपने यूट्यूब चैनल के जरिये करियर काउंसलिंग कर खुद भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़े: जियो का खास ऑफर, इन यूजर्स को फ्री मिलेगी ये सर्विस – पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़े : DART Mission : खतरे में पृथ्वी, एस्टेरॉयड से NASA की जंग अगले माह

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub