स्व. एनडी तिवारी के नाम पर करें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का नामकरण : सती
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य तथा उत्तराखण्ड सरकार में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का नया नामकरण पूर्व सीएम स्व. एनडी तिवारी के नाम पर करने की मांग की है।
सती ने उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के नाम पर उनकी जन्म तिथि व पुण्य तिथि 18 अक्टूबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा करें। यही स्व. एनडी तिवारी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सती ने कहा कि जैसे गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर है, वैसे ही कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का नाम भी सर्व मान्य नेता विकास पुरुष स्व पं. नारायण दत्त तिवारी के नाम पर होना जन भावना के अनुरूप होगा।