हल्द्वानी ब्रेकिंग : SOG ने मरीज का तिमारदार बन मनमाना रेट वसूल रहे Ambulance driver को धरा, निर्धारित से 1200 रूपये अधिक वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जारी सख्त निर्देर्शों के बावजूद कुछ एंबुलेंस चालक आज भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठा मनमाने…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जारी सख्त निर्देर्शों के बावजूद कुछ एंबुलेंस चालक आज भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठा मनमाने रेट वसूल रहे हैं। आज एसओजी की हल्द्वानी टीम ने औचक कार्रवाई में ऐसे ही एक एंबूलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो निर्धारित से 1200 रूपये अधिक वसूल रहा था। खास बात यह है कि एसओजी ने मरीज का तिमारदार बनकर इस एंबुलेंस चालक को मनमानी वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच जहां रोजना अस्पतालों में कई मौतें हो रही हैं, वहीं पहले से टूट चुके परिजनों से एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। जिसको लेकर प्रशासन ने भी त्वरित निर्णय लिया और रेट निर्धारित कर दिये।

हारिये न हिम्मत : कोरोना काल की सबसे खूबसूरत तस्वीर, नवजात बच्ची ने खिलखिलाते हुए जीती कोरोना से जंग

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी भी लगातार इस तरह की गविविधियों के खिलाफ मोर्चा सम्भाले हैं और उन्होंने पुलिस को भी सख्त आदेश जारी किये हैं।

उन्हें कई दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ एंबुलेंस चालक प्रशासन द्वारा तय रेटों से ज्यादा किराया ले रहे हैं। ऐसी ही सूचनाओं को पुख्ता करने का जिम्मा उन्होंने एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार को सौंपा।

जिस पर एसओजी की टीम ने सूचनाओं के आधार पर सेंट्रल हस्पिटल के बाहर अपना प्लान बनाया। यहां आजादनगर के लाइन नंबर 5 निवासी शाहरूख खान अपनी एंबुलेंस लेकर खड़ा था। उसके पास एसओजी के जवान मरीज का तीमारदार बनकर गया। उसने बताया कि गौलापार शव लेकर जाना है। इस पर शाहरूख ने उससे दो हजार रुपये किराया देने के लिए कहा।

National : चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ ने शुरू कर दी तबाही, कर्नाटक में 04 मौतें, मुंबई में भी खतरा, शिफ्ट किये गये कोविड मरीज, गृहमंत्री ने बुलाई आपतकालीन बैठक

जबकि गौलापार का किराया प्रशासन ने 800 रूपये तय किया है। एसओजी के जवान ने शाहरूख को दो हजार रुपये दिए। इसी बीच एसओजी की बाकी टीम वहां पहुंच गई और एंबुलेंस चालक शाहरूख को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इधर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले लोगों को कतई भी बख्शा नही जायेगा। प्रशासन से जारी निर्देर्शों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Job Alert : Indian Coast Guard में अपर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्तियां, 75 पदों के लिए 28 जून तक करें आवेदन

Breaking News : अल्मोड़ा में Covid Patient में देखे गये ‘Black fungus’ जैसे लक्षण, जांच रिपोर्ट हायर सेंटर भेजी

Almora Breaking : नगर के व्यापारी की माता सहित दो महिलाओं की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *