सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ताइक्वाण्डो खिलाड़ी विशाखा साह ने कांस्य पदक जीता है। यह पदक उन्हें 46 किलोग्राम भारवर्ग में मिला है।
मालूम हो कि उक्त प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम ने भी हिस्सा लिया। जिसमें विशाखा ने पहले मैच में कर्नाटक विश्वविद्यालय और दूसरे मैच में जीएनडीयू अमृतसर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को हराया। विशाखा की इस सफलता पर सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विशाखा साह व उनके साथ प्रतिभाग करने वाली टीम को शुभकामनाएं दीं। वहीं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने विशाखा की उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण बताया है। विशाखा के साथ ही महिला टीम में विश्वविद्यालय की ताइक्वांडो की खिलाड़ी रजनी मेहरा, श्रुति कोरंगा, आकांक्षा चंद, पूजा आर्या, विशाखा साह शामिल रहीं जबकि टीम मैनेजर के रूप में धर्मेंद्र बोरा व टीम प्रशिक्षक रिया ठकुराठी ने प्रतिभाग किया है।
अंतर महाविद्यालय क्रिकेट
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। आगामी 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक अल्मोड़ा स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर एसएसजे विश्वविद्यालय की क्रिकेट पुरुष टीम का चयन किया जाएगा। जो कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली नार्थ जोन अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अप्रैल माह में कानपुर जाएगी।