AlmoraUttarakhand
Good News : आंजनेय प्रिंटर्स में आई Almora की पहली Flex Printing Machine, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
यहां लिंक रोड थपलिया में नव स्थापित प्रतिष्ठान ‘आंजनेय प्रिंटर्स’ में नगर क्षेत्र की पहली फ्लेक्सी प्रिंटिंग मशीन का उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने किया। उन्होंने मशीन का उद्घाटन फीता काट कर किया। अपने संबोधन में सुशील साह ने कहा कि वह व्यापार मंडल की ओर से व्यापारिक संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौक आंजनेय प्रिंटर्स के प्रोपराइटर धीरज तिवारी ने कहा कि यहां उचित मूल्य पर ग्राहकों को प्रिंटिंग संबंधी सुविधा दी जायेगी। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील साह के अलावा प्रत्येश पांडे, अमन नज्जौन, प्रधान संगठन के अध्यक्ष धीरज गैलाकोटी, विपुल कार्की, राहुल खोलिया, विजय, आशीष पंत, राहुल वोहरा, संजय साह आदि मौजूद थे।