अल्मोड़ा। यहां कोविड—19 संक्रमितों के मिलने का एक सिलसिला सा शुरू हो चुका है। आज पुन: जनपद में 3 नए कोरोनो पॉजिटिव पाये गये हैं। यहां आज भी 158 सैम्प्ल जांच के लिए भेजे गये हैं। गत दिवस जांच को भेजे गये सैम्पलों में से 94 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद में आज 3 व्यक्तियों (उम्र 34, 28 और 23 वर्ष) की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों व्यक्ति 23 मई को मुंबई से आए थे।
एक व्यक्ति को लक्षण के आधार पर बेस चिकित्सालय में 23 मई को आइसोलेट किया गया था, जबकि अन्य दो व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था। तीनों के सैंपल जांच हेतु दिनांक 24 मई को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उक्त तीनों व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का पहचान की जा रही है।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now
जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई है जिसमे 2 स्वस्थ हो चुके है वर्तमान में 13 एक्टिव केस हैं। जहां एक ओर अल्मोड़ा में निरंतर कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहीं बाजार से सोशल डिस्टेंसिंग का कांसेप्ट जैसे खत्म सा हो गया है। हर तरफ अनावश्कय भीड़ लग रही है। बाजार में काफी बुरे हाल बने हुए हैं।