अल्मोड़ा | यहां नैलवाल पाली के कुन्हील स्योंतरी गांव में एक युवक ने पहले परिवार से पानी मांगा और पानी पीने के बाद युवक ने अचानक घर के लोगों पर ईंट व पत्थर से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसमें घर के पांच लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, भिकियासैंण तहसील अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नैलवाल पाली के कुन्हील स्योंतरी गांव निवासी हिम्मत सिंह के घर पर मंगलवार देर रात 8 बजे करीब एक अज्ञात युवक ने उनसे पानी मांगा और पानी पीने के बाद अचानक युवक ने घर के लोगों पर ईंट व पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
अचानक हुए इस हमले में 60 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, 59 वर्षीय भगवती देवी पत्नी हिम्मत सिंह, उनका बेटा रमेश सिंह और बहू स्वेता बिष्ट व उसका बेटा सागर घायल हो गए। परिवार जन के हल्ला मचाने पर जबतक गांव के लोग वहां पहुंचे तबतक हमलावर भाग निकला।
ग्रामीणों ने 108 की मदद से सभी घायलों को सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया। यहां मेडीकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल हिम्मत सिंह, भगवती देवी, रमेश सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उनके सिर में गहरी चोंटें बताई गई है।
सूचना मिलने पर तहसीलदार निशा रानी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानकर घटना की जानकारी ली।
राजस्व उपनिरीक्षक शुभम चौहान ने बताया कि, अज्ञात हमलावर के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 457 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। ग्रामीणों का सहयोग लेकर हमलावर की खोज शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में दशहत का माहौल बना है।
Video : अल्मोड़ा में मिला 16 फीट लंबा किंग कोबरा Click Now |