अल्मोड़ा : तहसील वापसी का मुद्दा, अब वृहद आंदोलन, 21 को धरना-प्रदर्शन

✒️ सर्वदलीय मिटिंग में हुए यह फैसले, पूरी ख़बर ✒️ 26 दिसंबर को बाजार बंदी व जुलूस अल्मोड़ा। तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने…

तहसील वापसी का मुद्दा

✒️ सर्वदलीय मिटिंग में हुए यह फैसले, पूरी ख़बर

✒️ 26 दिसंबर को बाजार बंदी व जुलूस

अल्मोड़ा। तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को आगे वृहद रूप दिया जायेगा। आज शनिवार को इस मुद्दे को लेकर जन संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। तय हुआ कि इस मुद्दे को लेकर 21 दिसंबर को गांधी पार्क के सामने 02 घंटे का धरना दिया जायेगा। साथ ही 26 दिसंबर को बाजार बंदी व जुलूस के आयोजन का ऐलान किया गया है।

तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने की मांग

बैठक के दौरान सभी संगठनों ने इस आंदोलन को बड़ा रूप देने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन द्वारा जनहित के इस मुद्दे में जनता और जनप्रतिनिधियों को अनदेखा किया गया है, वह गलत है। तय हुआ कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए क्रमिक अनशन, चक्का जाम, बाजार बंदी तथा नगर में आने वाले मंत्रियों का घेराव किया जायेगा।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 21 दिसंबर को गांधी पार्क के बाहर 2 घंटे का धरना होगा तथा 26 बाजार बंदी व जुलूस का आयोजन होगा।। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर में आने वाले किसी भी मंत्री का घेराव किया जाएगा। जल्द ही अल्मोड़ा सांसद और सभी जनप्रतिनिधियों का भी घेराव किया जाएगा, जो इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

इन लोगों की बैठक में रही भागीदारी

बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह और समस्त पदाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी, प्रधान गोलना करडिया हंसा मर्तोलिया, प्रधान सेनार अर्जुन सिंह, प्रधान कमल बिष्ट, राजू बिष्ट प्रधान माल गांव, प्रधान खगमारा कोट धीरज वर्मा, प्रधान सिकुड़ा मनीष पवार, पीजी गोस्वामी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, विनोद गिरी कोषाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन, रवि कमल जोशी पूर्व सैनिक, कमला जोशी पूर्व आंदोलनकारी, सभासद दीपा साह, सभासद तरनुम बी, सभासद राजपुरा सचिन आर्या, सभासद रैलापाली राजेश अल्मीया, वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, राजपाल पवार, प्रदेश महासचिव सफाई संगठन, रीता दुर्गापाल, गीता मेहरा सचिव मां नंदा देवी समिति, सुनील कुमार एक्स सीएमओ, ममता चौहान महिला कल्याण संस्था, रेडक्रास चेयरमैन मनोज सनवाल, कैमिस्ट एसोसियेशन अध्यक्ष आशीष वर्मा, डॉ जेसी दुर्गापाल, पूर्व सभासद किशन लाल, पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी, पूर्व सभासद और पत्रकार अशोक पांडे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, पूर्व व्यापार मंडल उपसचिव वकुल साह, नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन रोतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा दर्शन रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच अभय साह, पूर्व प्रधान चंदन रावत, सुरेंद्र लाल टम्टा एक्स आर्मी, तारा चंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता अमन अंसारी, नरेंद्र कुमार विक्की, शहजाद कश्मीरी, दिनेश चंद्र मठपाल, मो. बिलाल, दीपक नायक, मंजू पंत, चंदन बहुगुणा, पवन साह, आदि उपस्थित थे।

तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने की मांग, Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *