AlmoraBreaking NewsUncategorizedUttarakhand

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शिक्षिका सालों से कर रही थी फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा…


उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में फर्जी प्रमाणपत्र का सहारा लेकर सरकारी नौकरी करने का मामला सामने आया है, यहां अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षका सालों से फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रही थी, जिसके स्नातक उत्तीर्ण के प्रमाणपत्रों की जांच होने पर वह फर्जी पाए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने महिला शिक्षा मित्र को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही अंकपत्र और प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ 2 सिंतबर को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ये जिले का तीसरा मामला है। इससे पहले भी जिले में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी करने वालों का खुलासा हो चुका है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Haldwani Breaking : मेडिकल कॉलेज में दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि, हड़कंप

आपको बता दें कि स्टूडेंट्स गार्जियन टीचर वेलफेयर कमेटी की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कई शिक्षकों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति पाई है। एसआईटी ने 2018 में इसकी जांच की थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिले में प्रारंभिक शिक्षा में तैनात 2556 शिक्षकों के 12,396 प्रमाणपत्रों की जांच होनी है। जिसमें करीब 7 हजार से अधिक प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। जबकि शेष प्रमाणपत्र विभाग द्वारा जांच के लिए संबंधित संस्थानों को भेजे गए है।

Uttarakhand Breaking : कार बैक करते समय गिरी खाई में, चालक की मौत

जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड चौखुटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालंगवाड़ी में तैनात एक महिला शिक्षा मित्र के स्नातक अंतिम वर्ष का अंकपत्र जांच के लिए ‘दि ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड’ को भेजा गया था। जांच के दौरान महिला शिक्षा मित्र का अंकपत्र व रजिस्ट्रेशन दोनों फर्जी पाए गए है।

Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, दो की मौत

मामले का खुलासा होने के बाद डीडीओ (बेसिक) ने संबंधित शिक्षा मित्र को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो सितंबर को स्नातक परीक्षा के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand : यहां अचानक ही गाड़ी से उतरकर युवक ने लगा दी नदी में छलांग, खोजबीन जारी

पत्र में कहा है कि पक्ष नहीं रखने पर मान लिया जाएगा कि उसे इस मामले में कुछ नहीं कहना है और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि ये जिले का तीसरा मामला है। इससे पहले भी जिले में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी करने वालों का खुलासा हो चुका है।

Uttarakhand : इंटर्नशिप के मेडिकल छात्रों को मिलेगा 17 हजार स्टाइपेंड, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती