सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की सुधार परीक्षाओं में एलएलबी व एलएलएम सहित कई अन्य पाठ्यक्रमों को भी शामिल किए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने आज कुलपति को ज्ञापन भेजा।
परिसर निदेशक के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सुधार परीक्षा में एलएलबी और एलएलएम व अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को भी मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल सुधार परीक्षा कराने जा रही हैं, लेकिन इसमें अन्य पाठ्यक्रमो जैसे एलएलबी और एलएलएम व अन्य पाठ्यक्रमो को मौका नही दिया जाता आ रहा है, जिससे छात्र—छात्राओं में असंतोष है। प्रदेश सचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि एक विश्वविद्यालय अंतर्गत दो अलग—अलग नियमावली कैसी हो सकती है।अतएव अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को भी इस बार उनके भविष्य को देखते हुए सुधार परीक्षा में मौका दिया जाना चाहिए, जिससे छात्र अन्य पाठ्क्रमों व अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से वंचित ना हो सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु जोशी, संजू सिंह, प्रिंस राठौर, गोपाल भट्ट, आकिब आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा न्यूज : एक विश्वविद्यालय दो नियमावली कैसे, सुधार परीक्षा में एलएलबी व एलएलएम के भी छात्रों को करें शामिल, NSUI ने उठाई मांग
सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ाकुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की सुधार परीक्षाओं में एलएलबी व एलएलएम सहित कई अन्य पाठ्यक्रमों को भी शामिल किए जाने की मांग को लेकर…