अल्मोड़ा : संजीवनी संस्था की मंत्री धन सिंह रावत ने की सराहना, कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासंजीवनी संस्था रानीखेत और एसबीआई फाउंडेशन मुंबई द्वारा स्थापित एसबीआई कोविड केयर सेंटर देघाट का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह…




सीएनई रिपोर्टर,

अल्मोड़ासंजीवनी संस्था रानीखेत और एसबीआई फाउंडेशन मुंबई द्वारा स्थापित एसबीआई कोविड केयर सेंटर देघाट का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा भ्रमण कर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी।

इसके साथ ही संजीवनी संस्था द्वारा एक अन्य परियोजना एसबीआई ग्राम सेवा द्वारा ग्राम पंचायत नैल में सहयोग देकर एज ग्रूप 45 प्लस में 100 प्रतिशत टीकाकरण किए जाने पर संस्था के प्रबंधक डॉ. के. एस. रावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महेश जीना, सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. सविता हयांकी, डिप्टी सीएमओ डॉ. डेनियल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी देघाट डॉ एस के विश्वास, नेशनल हेल्थ मिशन के ब्लॉक प्रबंधक राजेश सांगा, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य पूरन रजवार, पेरा मेडिकल स्टाफ़, कोविड केयर सेंटर के प्रोग्राम मैनेजर नीरज बिष्ट, गौरव कुमार, हेम चंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *