HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा निवासी बागेश्वर का शिक्षक UKSSSC पेपर लीक मामले में निलंबित

अल्मोड़ा निवासी बागेश्वर का शिक्षक UKSSSC पेपर लीक मामले में निलंबित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बागेश्वर जिले में कार्यरत व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को विभाग ने निलंबित कर दिया है। महकमे के मंडलीय कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

UKSSSC पेपर लीक मामले में बागेश्वर का शिक्षक निलंबित

गुरुवार को प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा (कुमाऊं मंडल) रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना बागेश्वर के सहायक अध्यापक जगदीश गोस्वामी को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद इस संबंध में बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी।

एडी आर्य ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर उत्तराचंल सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 (संशोधित 2010) में दिए गए प्रावधानों के तहत व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबन की अवधि में गोस्वामी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बागेश्वर से संबद्ध रहेंगे। निलंबन आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को भेजा जा चुका है। बताया कि इस प्रकरण में बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े : Uttarakhand में 0001 VIP Number को एक कारोबारी ने खरीदा – उतनी कीमत में आ जाए नई चमचमाती कार

अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रश्न-उत्तर याद कराए थे

एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में शिक्षक जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। शिक्षक पर आरोप था कि उसने अभ्यर्थियों को कई स्थानों पर ले जाकर परीक्षा के प्रश्न-उत्तर याद कराए थे। उक्त शिक्षक वर्ष 2019 से मलसूना हाईस्कूल में तैनात था। 19 अगस्त से विद्यालय नहीं आया था। उसने स्कूल से अवकाश भी नहीं लिया था।

यह भी पढ़े : Paper leak में अल्मोड़ा निवासी बागेश्वर में तैनात सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments