अल्मोड़ा पुलिस नशाखोरी व भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाये है अभियान

⏩ स्कूल-कालेजों से लेकर सड़कों-चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा समाज की युवा पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने व अपराध नियंत्रण के लिए…

⏩ स्कूल-कालेजों से लेकर सड़कों-चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

समाज की युवा पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने व अपराध नियंत्रण के लिए इन दिनों पुलिस द्वारा कई अभियानों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें से पहला पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देशन में “ऑपरेशन मुक्ति, भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” प्रमुख है। वहीं एसएसपी अल्मोड़ा के दिशा-निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के संचालन का आदेश जनपद के सभी थानों-चौकियों दिया गया है।

“ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बच्चों को भिक्षा न देकर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित करने को किया जागरुक किया गया।

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड में भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु 01 अगस्त 2022 से 02 माह का “आपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन तथा विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा जीआईसी मैदान में लगे कुमाऊं महोत्सव मेले, नगर के विभिन्न क्षेत्रों में, राजकीय इण्टर कालेज लोधिया अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जागरूक किया गया। पम्पलेट बांटकर व बैनर लगाकर छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील की गई। कहा कि अगर आपको कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चे भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है। टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार, बालम सिंह, महिला कांस्टेबल पायल आदि मौजूद रहे।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025

चौखुटिया पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पटलगांव में छात्र- छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए, कभी नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया। यह भी बताया गया कि आपके गांव में या आस-पास किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ साथ यातायात नियमों, महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध, बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, Uttrakhand Police app, के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *