सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिनों गुम हुए युवक मोहित कोरंगा का आखिर पुलिस ने पता लगा लिया। पुलिस टीम गुमशुदा युवक को नोएडा, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लाई।
दरअसल, पिछले दिनों मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट निवासी लक्ष्मण सिंह कोरंगा का पुत्र मोहित कोरंगा यहां से गुम हो गया। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत की गई। उसकी तलाश के लिए कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार ने टीम गठित की। पुलिस टीम ने गहन छानबीन की और अथक प्रयास के बाद उसका पता लगा लिया। इसके बाद पुलिस टीम के गुमशुदा मोहित कोरंगा को नोयडा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लाई। इसके बद यहां उसे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। गुमशुदा के पिता ने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक नेहा राणा व कांस्टेबिल बलराम सिंह शामिल रहे।