वरिष्ठ पत्रकार चंदन नेगी और पुलिस विभाग के उनि दामोदर कापड़ी को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक व आम नागरिकों को कोरोना योद्धा के सम्मान से निरंतर नवाजा…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक व आम नागरिकों को कोरोना योद्धा के सम्मान से निरंतर नवाजा जा रहा है। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार चंदन नेगी और पुलिस विभाग के उनि दामोदर कापड़ी को ‘कोरोना वॉरियर्स आफ द डे’ का सम्मान प्रदान किया गया है। पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उनि वि.श्रे. 14 स.पु. दामोदर कापड़ी पुलिस लाईन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग, रहने—खाने की व्यवस्था कराये जाने एवं उन्हें उनके गन्तव्य में जाने हेतु परिवहन व्यवस्था कराये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। वहीं चन्दन नेगी पुत्र स्व सोबन सिंह नेगी निवासी देवड़ी भवन तल्ला खोल्टा अल्मोड़ा द्वारा सी.एन.ई. न्यूज पोर्टल के माध्यम से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई जा रही मानवीय पहलुओं को प्रसारित करने का कार्य किया गया। साथ ही तमाम ऐसे जनहित से जुड़े समाचारों का प्रकाशन किया गया, जिससे जरूरमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस की पहल से लाभान्वित हुए। उल्लेखनीय है कि पत्रकार चंदन नेगी का मीडिया जगत में एक लंबा अनुभव रहा है। करीब 23 साल से पत्रकारिता कर रहे श्री नेगी की लेखनी पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रों में चर्चित रही है। इन दोनों का प्रयास सराहनीय है। दोनों कोरोना योद्धाओं को आज कोरोना वारियर आफ द डे से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *