Almora News : जनता का भरोसा खो चुकी है सरकार, कोरी घोषणा के बजाय DDA निरस्तीकरण का GO करें जारी : भुवन चंद्र जोशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी व 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके भुवन चंद्र जोशी ने प्रदेश सरकार द्वारा गैरसैंण कमीश्नरी को निरस्त किए जाने को जन दबाव की जीत करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को अब प्रदेश सरकार पर कतई भरोसा नही रहा। पूर्ववर्ती व वर्तमान सीएम की कथनी—करनी सब देख चुके हैं। यदि सरकार अपनी बात पर अडिग है तो सिर्फ मौखिक रूप से प्राधिकरण निरस्त करने की बात कहने की बजाए तत्काल शासनादेश जारी करें।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का जनता ने पुरजोर विरोध किया और सरकार बदलने के बाद नए मुख्यमंत्री को जन भावनाओं का सम्मान करना पड़ा। सरकार को कुछ भी ऊल—जलूल बयान देने से बचना चाहिए। पहले चीजों को समझना चाहिए। पूरे कुमाऊं का गठन अल्मोड़े जिले से अलग— अलग जिलों का निर्माण कर हुआ है। जहां एक ओर जनता चाहती है कि कुमाऊं और गढ़वाल कमिश्नरी को भी एक कर देना चाहिए वहीं सरकारें एक और कमिश्नरी बनाकर आपस मे और बांटने में लगी है। भाजपा सरकार की इस बांटने वाली राजनीति का जनता विरोध करती रहेगी।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
उन्होंने कहा कि यह जनता के आंदोलन व संघर्षों की जीत है और सरकार को हमेशा यह ध्यान रखना होगा कि जनहितों की अनदेखी करना किसी भी सरकार के लिए भारी पड़ सकता है। इस जीत के सभी राजनीतिक दलों और संगठनों का बराबर सहयोग रहा है। इसके विरोध में हमारे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार 12 दिनों तक रात दिन चौघानपाटा में धरना दिया। युवा जन संघर्ष समिति मंच के द्वारा पूरे कुमाऊँ इसके विरोध में रथ यात्रा निकाली गई।
भाजपा छोड़ कांग्रेस, यूकेडी, उपपा, उलोवा सहित अन्य सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने अपने अपने स्तर दे योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से लेकर वर्तमान सीएम अपनी उल—जलूल घोषणाओं व कोरी बातों को लेकर चर्चा में हैं। अतएव जनता सरकार के किसी मौखिक आश्वासन या घोषणा पर भरोसा नही कर सकती है। आम आदमी पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि प्राधिकरण निरस्तीकरण का जीओ तत्काल जारी करें ताकि जनता उन पर विश्वास कर सके।
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही