ALMORA NEWS: आशीष की पहल पर ‘मासिक धर्म’ को लेकर जागरूकता अभियान का श्रीगणेश, दौलाघट में लगा वृहद शिविर और चेतना लाने का प्रयास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिला मुख्याल के निकटवर्ती क्षेत्र दौलाघट में महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर उत्पन्न समस्याओं को लेकर एसएसजे कैंपस के एमए के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला मुख्याल के निकटवर्ती क्षेत्र दौलाघट में महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर उत्पन्न समस्याओं को लेकर एसएसजे कैंपस के एमए के छात्र आशीष पंत ने लघु शोध के आधार पर गांवों में इस विषय पर महिलाओं में जागरूकता की नितांत आवश्यकता महसूस की है। उन्होंने इस पर एक डाक्युमेंट्री भी तैयार की है और जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसका श्रीगणेश सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज दौलाघट में वृहद चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर से हुआ है। जिसका संचालन लघु शोध के शोधार्थी आशीष पंत ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इला साह ने कहा कि समाज में महिलाओं के मासिक धर्म को वर्जनाएं टूटनी चाहिए। महिलाओं को इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। इस मुद्दे पर एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा का समाजशास्त्र विभाग कार्य करेगा। अतिथि शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि मासिक धर्म पर छात्र आशीष पंत का लघु शोध सराहनीय है और गांवों में ऐसे जागरूकता के कार्यक्रमों की नितांत जरूरत है।
इनके अलावा डा. विशाल शर्मा, डा. रुचिका व डा. अनुप्रभा त्यागी ने मासिक धर्म को लेकर स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों, शारीरिक संरचना को बारीकी से समझाकर किशोरियों व महिलाओं को जागरूक किया। चिकित्सकों ने मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, सफेद स्राव व जननांगों की संरचना आदि के बारे में विशेष व्याख्यान दिया और सभी की शंकाओं का समाधान किया गया। खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता लाना जरूरी है और इसके लिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। दौलाघट के इंटर कालेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संयोजक आशीष पंत ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि गांवों में मासिक धर्म को लेकर आज भी कई समस्याएं समाज को गर्त में ले जा रही हैं और इस कारण महिलाओं व किशोरियों को कई परेशानियां सहनी पड़ती हैं। कार्यक्रम में कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पा अवस्थी, डा. संजीव आर्या, डा. कुसुमलता समेत जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्तियां और क्षेत्र के कई महिला व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *