अल्मोड़ा न्यूज: ‘छलड़ी’ के जरिये माहौल में बिखेरा उमंग व उल्लास का रंग, नगर के मोहल्ले—मोहल्ले में रही रंगों की बौछार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा रंगों का पर्व ‘होली’ यहां उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के तमाम मोहल्लों में होल्यारों ने धूम मचाई। हालांकि…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

रंगों का पर्व ‘होली’ यहां उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के तमाम मोहल्लों में होल्यारों ने धूम मचाई। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ मोहल्लों में होल्यारों की टीम घर—घर नहीं पहुंची, ​​बल्कि मोहल्ले में एक तय स्थान पर जुटकर होली गायन हुआ और वहीं से मोहल्ले के सभी परिवारों को परंपरागत तरीके से आशीर्वाद देने की रस्म निभाई गई।
छलड़ी पर आज बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की टोलियों ने मोहल्ले—मोहल्ले में उमंग व उल्लास का रंग बिखेरा। जहां बच्चे आपस में एक—दूसरे पर रंग बिखेरने, पिचकारियां मारने और पानी उढ़ेलने में मस्त रहे, वहीं महिलाओं तथा पुरुषों की टोलियों ने होली गायन से समां बांधा। साथ ही एक—दूसरे को अबीर—गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं दीं। छलड़ी शांतिपूर्ण ढंग से निपटी। यहां खोल्टा मोहल्ले में जगह—जगह होल्यारों की टोलियों ने होली गायन से धूम मचाई। खोल्टा में मोहल्ले के लोग खंड शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट के लोअर माल रोड स्थित आवास पर जुटे। जहां विभिन्न होली गीतों का गायन हुआ। होली गायन में चार चांद लगाने में प्रवक्ता चारु चंद्र पांडे, बीसी जोशी, विशन दत्त जोशी व दीपक चंद्र पंत आदि ने अहम भूमिका निभाई। इस होली महफिल में खंड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित चंद्र जोशी, धन सिंह गैड़ा, जीएस बिष्ट, हयात सिंह बिष्ट, यशवंत सिंह ढौढियाल, भीम सिंह स्यूनरी, जीवन चंद्र पंत, नंदा बल्लभ, बद्री सिंह भैसोड़ा, चंन्दन मेहरा, गजेंद्र फर्तियाल आदि कई वरिष्ठजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *