अल्मोड़ा: रेशम उद्योग के सपने को धरातल पर उतारने में जुटी संस्था

अल्मोड़ा, 9 अगस्त। जिले के लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था लमगड़ा ने रेशम उद्योग स्थापित करने के सपने को धरातल पर उतारने…

अल्मोड़ा, 9 अगस्त। जिले के लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था लमगड़ा ने रेशम उद्योग स्थापित करने के सपने को धरातल पर उतारने की पुरजोर कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए शहतूती रेशम की खेती के लिए किसानों को तैयार ही नहीं किया बल्कि उन्हें गांव-गांव जाकर शहतूत के पौधे और इसके लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने का काम चल रहा है। फिलहाल चयनित किसानों को यह सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि यदि संस्था के प्रयास और किसानों की रूचि दृढ़ रही तो सपना अवश्य साकार होगा।
इसी क्रम में दूसरे चरण में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लमगड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत आराखेत, खड़ियानौली, कुंज, लोहाना, सूरी, टिकर, पितना, छनाखरकोटा आदि गांवों में शहतूत वृक्ष के पेड़ समेत फावड़े, दस्ताने, कीटनाशक वितरित किए। सड़क मार्ग से जाकर गांव के ही करीब सामग्री बांटी। सामग्री वितरण करने वालों में संस्था के संरक्षक हरीश गहतोड़ी, अध्यक्ष राजेश आर्य, सचिव हरीश सनवाल, उप सचिव अरविंद बिष्ट, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य बलवंत बोरा व अन्य सदस्य शामिल थे। संस्था के अध्यक्ष राजेश आर्य ने बताया कि किसानों ने संस्था के साथ मिलकर रेशम उद्योग स्थापना के सपने को साकार करने तथा इसे क्षेत्र में स्वरोजगार का बड़ा साधन बनाने में पूर्ण सहयोग का वचन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *