अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच, गिराया जा रहा है विशाल बोल्डर, धैर्य बनाये रखें

👉 बीच-बीच में रोका जा रहा ट्रेफिक 👉 देर रात तक संपन्न हो जायेगा यह कार्य मौके से संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट –…

👉 बीच-बीच में रोका जा रहा ट्रेफिक

👉 देर रात तक संपन्न हो जायेगा यह कार्य

  • मौके से संवाददाता अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट –

Almora-Haldwani National Highway News :

एक अति आवश्यकीय सूचना जारी की गई है। यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर नैनीपुल के पास खतरे का सबब बना बोल्डर गिराने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

जिसके चलते संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा प्रशासन के निर्देश पर बड़ी मशीनों को लगाया गया है। इस कार्य हेतु जहां ट्रेफिक बार-बार रोके जाने की आवश्यकता पड़ रही है, वहीं देर रात तक बोल्टर को नष्ट किये जाने की संभावना है।

आपको बता दें कि काकड़ीघाट से क्वारब सड़क चौढ़ीकरण का काम इन दिनों किया जा रहा है। गत दिनों प्रशासन स्तर पर नैनीपुल बाजार के पास पहाड़ी पर स्थित एक विशालकाय बोल्डर (भारी चट्टान) को खतरे के रूप में चिन्हित किया है। पहाड़ी पर ​स्थित यह भारी भरकम चट्टान कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। अतएव यह निश्चय किया गया है कि इसको गिरा देना ही अंतिम विकल्प है। अतएव आज बुधवार से इस बोल्डर को गिरा देने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

कार्रवाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने के लिए निर्माण कंपनी ऑल ग्रेड डेवलपर्स द्वारा भारी पोकलैंड मशीन लगाई गई है। दोपहर 12 बजे से यह अभियान चल रहा है। क्वारब पुलिस की ड्यूटी यहां लगाई गई है। एससीआई गोविंद टम्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं। वहीं निर्माण कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता भी लगातार कांट्रेक्टरों व अन्य लोगों की मौजूदगी में कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

व्यवस्था बनाये रखने को बीच-बीच में यातायात को भी आधे-आधे घंटे के लिए रोका जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसके बावजूद निर्माण कंपनी द्वारा तय किया गया है आज देर रात 12 से 01 बजे तक खतरे का सबब बने इस बोल्डर को नष्ट कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *