अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर बारिश का कहर, रूट डायवर्ट, यह है ट्रैफिक प्लान

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी भारी बारिश अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कहर बनकर टूटी है। यहां अनेक स्थानों पर हो रहे भू—स्खलन और पहाड़ से गिर रहे…




सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी

भारी बारिश अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कहर बनकर टूटी है। यहां अनेक स्थानों पर हो रहे भू—स्खलन और पहाड़ से गिर रहे पत्थरों के चलते सुबह के समय भारी वाहनों का आवागमन वाया रामनगर किया गया, लेकिन दोपहर से भवाली से रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां तेज रफ्तार कार ने ले ली मासूम की जान, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बाद आज सुबह खैरना पुलिस ने सभी वाहनों को क्वारब चौकी पर ही रूकवा लिया। 10 से 15 मिनट के अंतराल पर वाहनों को रोक—रोक कर भेजा गया। यह वाहन निश्चित अंतराल के बाद खैरना के रास्ते भुजान से मोहान व रामनगर होते हुए हल्द्वानी होते हुए रवाना किये गये, लेकिन दोपहर तक स्थिति कुछ समान्य होने पर हल्द्वानी जाने वाले वाहनों का भवाली से रूट डायवर्ट किया जा रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

लालकुआं ब्रेकिंग : रेलवे ट्रैक में भरा बरसाती पानी, कई ट्रेनों का संचालन ठप

नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन, रोड का बड़ा हिस्सा धसा, यातायात पर लगा प्रतिबंध

इस दौरान यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा, जबकि प्रशासन ने सम्भावित खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है। यात्रियों का कहना था कि लंबे रूट के चलते उन्हें गंतव्य तक पहुंचने पर काफी अधिक समय लग रहा है तथा इसका असर उनकी जेब पर भी पड़ रहा है। इधर कानिस्टेबल आनंद राणा, नरेंद्र मेहता और नंदन भाकुनी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। एक बार में मात्र 10 से 15 वाहनों को रूट पर भेजा जा रहा है।

देहरादून : इस वेबसाइट से IIT की निःशुल्क कोचिंग, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

इधर बताया जा रहा है कि दोपहर बाद से हालत कुछ सामान्य होने पर अब वाहनों को भवाली से वाया नैनीताल होते हुए कालाढूंगी के रास्ते हल्द्वानी के लिए भेजा जा रहा है।

Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में समाया मैक्स वाहन, चालक की मौके पर मौत

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *