अल्मोड़ा। यहां फड़ व्यवसायियों ने सालों से चौक बाजार में छतरी रिपेयरिंग का फड़ लगाने वाले हामिद अंसारी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। एक शोकसभा कर दो मिनट का मौन रखकर स्व. हामिद अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में मुमताज अख्तर, युसुफ तिवारी, नवीन चंद्र आर्य, मुनीर अंसारी, विजय लाल, मो. नाजिम अंसारी, दुर्गा प्रसाद, मो. हसीन आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा, दु:खद : फड़ व्यवसायी का निधन, श्रद्धांजलि दी
RELATED ARTICLES