सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां चल रहे रानीओत्सव प्रदर्शनी का समापन हो गया है। इस मौके पर हुए कार्यक्रम में शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा व रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रानीओत्सव प्रदर्शनी के समापन अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया लिया। समापन समारोह में शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता लखचौरा और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मनोज सनवाल ने कहा कि सितंबर माह में लगने वाले नंदा देवी मेले में भी इसके स्टॉल लगाए जाएं तो अल्मोड़ा की जनता का ध्यान हस्त शिल्प की ओर आकर्षित होगा। जिससे नगर की महिला उद्यमों के कारोबार आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर स्टॉल की संचालिका शिवांगी वर्मा, प्राची जैन, पारुल वर्मा, सुगंधा अग्रवाल, चेतना धवन के अलावा गिरीश धवन, मनीष अग्रवाल, नितिन वर्मा, सुशांत कपूर, गौरव भगत, अजय अग्रवाल, संजीवनी, अपर्णा कपूर, निवेदिता, इंदु कांडपाल, अमित मेहता, चेतन कपूर, श्रद्धा जोशी कपूर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।