अल्मोड़ा : चिंता न करें, सामान्य हैं आयु के साथ होने वाले परिवर्तन

शारदा पब्लिक स्कूल में छात्राओं को दी मासिक धर्म संबंधी जानकारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शारदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ कार्यक्रम के तहत आयोहित रचनात्मक गोष्ठी में कक्षा 06 से 12 तक की छात्राओं को मासिक धर्म व उसके बाद होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. वन्दना (पॅथियोलोजिस्ट राष्ट्रीय स्वास्थ संगठन) एवं हेमा हयांकी (राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ कार्यक्रम) रही। कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को मासिक धर्म और उसके साथ होने वाले परिवर्तन, जैसे खून की कमी, अवसाद, डिप्रेशन इन सभी चीजों की जानकारी दी गयी। साथ ही मासिक धर्म के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही बच्चों को आयरन व फोलिक एसिड की दवा के वितरण क साथ ही हिमोग्लोबिन की जांच करायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ती मधुबाला शर्मा, पूजा कांडपाल, शिवानी बिष्ट, शाशेन, अंकिता मेहता आदि मौजूद थे।