सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में आज कोरोना का टीका लगाने आये दर्जनों लोगों को अचानक पहले टीके की वैक्सीन खत्म हो जाने से भारी फजीहत झेलनी पड़ी। घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी कई दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को वापस लौटने को विवश होना पड़ा। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण जनपद में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना के टीके लग रहे हैं। नगर क्षेत्र में जिला व बेस अस्पताल में यह टीके लगाये जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए तमाम लोगों की भारी भीड़ सुबह से ही अस्पतालों में लग रही है। इनमें 80 से भी अधिक आयु वर्ग के कई लोग जैसे—तैसे अस्पताल पहुंच रहे हैं। आज जिला अस्पताल में नित्य की तरह ही टीकाकरण का कार्य चल रहा था।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
तभी अचानक कोरोना की प्रथम डोज की वैक्सीन अचानक खत्म हो गई। लाइन में लगे लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्हें मायूस होकर घर वापस लौटने को विवश होना पड़ा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरसी पंत ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से यह समस्या पैदा हुई है।
एक-दो रोज में वैक्सीन आने के बाद व्यवस्था पूर्ववत चलेगी। इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने जारी बयान में कहा कि कोरोना की पहली डोज की वैक्सीन खत्म होने से आम जनता को भारी दिक्कतें पेश आई। बहुत से लोग वापस लौटे, जिनमें कई बुजुर्ग व दूरस्त क्षेत्रों से आये ग्रामीण नागरिक भी थे। उन्होंने अनुरोध किया है कि जनपद के तमाम अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त स्टॉक रखा जाये, जिससे इस तरह के हालात दोबार पैदा न हों।
जिला अस्पताल में अल्ट्रा साउंड कक्ष के पास लगी आग, मचा हड़कंप
Big Breaking : राजधानी में अगले आदेश तक सभी स्कूल-कालेज बंद, लॉकडाउन के बन रहे हालात