सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक आवासीय परिसर में घुस आये अत्यंत विषैली प्रजाति के सर्प किंग कोबरा का आज वन विभाग के कार्मिकों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। सांप को सुरक्षित उसके प्राकृतिक ठिकाने में छोड़ दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां दुगालखोला स्थित तारा चंद्र के भवन की दूसरी मंजिल में एक विशाल सर्प घुस आया, जिसे देखकर परिजन दहशत में आ गये। आनन—फानन में उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा भुवन लाल टम्टा, वन रक्षक किरन तिवारी व आशीष सांप पकड़ने के उपकरणों सहित मौके पर पहुंचे। सांय करीब 4 बजे आवास की दूसरी मंजिल में पानी की टंकी के पास दरवाजे की आड़ में छुपे इस सर्प को रेस्क्यू कर लिया गया। जिसके बाद वन कर्मियों ने इसे सुरक्षित रूप में किंग कोबरा के प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया। वन कर्मियों ने बताया कि यह अत्यंत विषैली प्रजाति का सांप है, जिसे किंग कोबरा के नाम से जाना जाता है। पकड़े गये सांप की लंबाई करीब 4.5 फुट है।