शटल सेवा को पार्किंग में खड़ा करने को लेकर विवाद, आमने—सामने आए दो पक्ष

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर से विकास भवन के लिए शुरू की गई शटल सेवा को पार्कंग में जगह देने को लेकर आज विवाद खड़ा हो…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर से विकास भवन के लिए शुरू की गई शटल सेवा को पार्कंग में जगह देने को लेकर आज विवाद खड़ा हो गया। इस मसले को लेकर एक पक्ष का आरोप है कि जन हित में शुरू किए गए इस वाहन को पार्किंग में खड़ा करने से रोका जा रहा है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह व सभासद अमित साह ने पालिका प्रशासन पर जिलाधिकारी के निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं पार्किंग संचालक ने नगर के कुछ लोगों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है यह लोग पार्किंग में वाहन मुफ्त में खड़ा करने पर आमादा हैं।

सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से एक शटल सेवा शुरू की गई है, ताकि नगर या दुर्गम क्षेत्र से आने—जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को किसी किस्म की असुविधा ना हो। यह वाहन शिखर तिराहे की पार्किंग से विकास भवन तक चलना है। उन्होंने कहा कि आज वाहन शिखर तिराहे के पास पार्किंग में खड़ी करने पर पार्किंग मालिक द्वारा आपत्ति की गई। जिस पर उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया और अपनी नाराजगी जाहिर की।

इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ बहस भी हुई। जिसमें यह बात की गई की नगर पालिका जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि वाहन को पार्किंग में जगह नहीं मिली तो आंदोलन किया जायेगा। वहीं मौके पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने यह कहा कि यह एक समाज सेवा का काम है, इसमें पालिका ने सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर सभासद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, टैक्सी यूनियन के सचिव नीरज पंवार, अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव, यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया, जीवन सावंत आदि मौजूद थे।

पूर्व से घाटे में चल रही पार्किंग, नहीं दे सकते फ्री में वाहन खड़ा करने की अनुमति : देवा भाई

पार्किंग संचालक दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कहा कि पार्किंग पूर्व से ही जबरदस्त घाटे में चल रही है। इस बार पूरे 45 लाख में यह ठेका हुआ है। कुछ लोग शटल सेवा को पार्किंग में मुफ्त में खड़ा करने की बात कर रहे हैं। वह भी ऐसे वक्त में जब पहाड़ों में बड़ी मुश्किल से पर्यटक सीजन चल रहा है। देवा भाई ने कहा कि जब यह लोग शटल सेवा को फ्री में नहीं चला रहे तो पार्किंग में वह इस वाहन को मुफ्त में जगह नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्किंग में शव वाहन को उन्होंने नि:शुल्क खड़ा करने की अनुमति दी है। चूंकि यह मामला जन सेवा से जुड़ा है, लेकिन शटल सेवा में कमाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन को यह लोग टैक्सी स्टैंड या अन्यत्र भी खड़ा कर सकते हैं, लेकिन पार्किंग में खड़ा करने पर निर्धारित शुल्क देना होगा।

सोमवार को एसडीएम की बैठक में लिया जायेगा निर्णय : ईओ

पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि पार्किंग में शटल सेवा खड़ी करने को लेकर कुछ मतभेद सामने आये थे। जिसको सुलझाने वह भी मौके पर गये। उन्होंने कहा कि पार्किंग ठेकेदार व नगर के कुछ लोगों में शटल सेवा को पार्किंग में नि:शुल्क खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि इस मसले को सुलझाने के लिए एसडीएम अल्मोड़ा द्वारा सोमवार को एक बैठक बुलाई जायेगी। जिसमें विचार—विमर्श के बाद अग्रिम निर्णय लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *