HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से खरीदी वाशिंग मशीन के साथ निकला...

अल्मोड़ा : प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से खरीदी वाशिंग मशीन के साथ निकला 50 हजार का नकद उपहार

अल्मोड़ा | अल्मोड़ा नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के सबसे बड़े प्रतिष्ठित शोरूम प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा अपनी 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महापर्व दीपावली पर ग्राहकों को उत्पादों पर भारी छूट के साथ-साथ आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में ऑनलाइन व्यापार से भी कम कीमत पर अलग से उपहार भी दे रहा हैं।

Ad Ad

कल ऐसा ही बड़ा उपहार अल्मोड़ा निवासी पदम सिंह द्वारा वाशिंग मशीन खरीद पर मिले उपहार स्क्रैच कार्ड को जब स्क्रैच किया तो उन्हें 50 हजार का नकद उपहार प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी प्रकाश रावत द्वारा अपने हाथों से दिया गया। नकद उपहार मिलने पर पदम सिंह ने कहा कि इस दीपावली पर उन्हें यादगार उपहार मिला हैं। जिसे वह ताउम्र याद रखेंगे, उन्होंने कहा कि प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर इसीलिए लोगों को अटूट भरोसा हैं। कि एक ओर उत्पाद भरोसेमन्द होता हैं। और साथ ही साथ ग्राहकों को उत्पाद के साथ जो बेशकीमती उपहार मिलता हैं। उससे प्रतिष्ठान के प्रति विश्वास मजबूत होता हैं।

उन्होंने प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत एवं अभिषेक रावत द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जो भी ग्राहक शॉपिंग करना चाहता हैं उनके लिए प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के दोनों शोरूम पालिका बाजार, कचहरी एवं लाला बाजार में ऑनलाइन रेट एवं उससे कम कीमत पर मोबाइल फोन एवं होम एप्लायंसेज उपलब्ध करा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि इस दीपावली कोई भी प्रोडक्ट लेने पर प्रत्येक प्रोडक्ट के साथ गिफ्ट फ्री तथा इसके साथ ही लकी ड्रा कूपन जिसमें ग्राहक जीत सकते है 32 इंच LED, फ्रिज, वाशिंग मशीन और 101अन्य उपहार। साथ ही ग्राहकों के लिए एंड्राइड मोबाइल फोन की खरीद पर स्मार्ट वाच, सेल्फी स्टिक तथा नेकबैंड मुफ्त दिए जा रहे हैं।

पहले 500 मोबाइल ग्राहकों को टेम्परड ग्लास लाइफटाइम मुफ्त दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स दे रहा है अपने ग्राहकों को आईफोन 15,14 और 13 जीतने का मौका। इसके साथ ही 50% तक का डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।

प्रतिष्ठान 0% ब्याज दर पर कोई भी प्रोडक्ट ले जाने की सुविधा भी ग्राहकों को दे रहा है। युवाओं को प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स की स्कीम काफी लुभा रही है जिसमें उन्हें मोबाईल फोन और आईफोन काफी कम कीमतों में एसेसरीज के साथ मिल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments